Viral Video: कोरोना से कैसे बचें, AIIMS की Corona Positive Doctor Ginni Bharti ने क्या कहा

ये हैं गिन्नी भारती.. जो दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर हैं.. इस वक्त कोरोना से पीड़ित लोगों को हिम्मत दे रही हैं..गिन्नी की लड़खड़ाती आवाज से आप खुद पता लगा सकते हैं कि वो भी कोरोना से जंग लड़ रही हैं.. देश में कोरोना की रफ्तार पूरी तरीके से आउट ऑफ कंट्रोल हो चुकी है.

लगातार छटे दिन 3 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस रिकॉर्ड किए गए.. लोग दहशत में है…..हर तरफ आपको लोगों के रोते बिलखते चेहरे दिख जाएंगे.. लेकिन इसी बीच कई ऐसे चेहरे भी हैं जो लोगों को हिम्मत दे रहे हैं.. Social Media पर एक वीडीयो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक Doctor लोगो का हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रही हैं……और ये बता रही हैं कि आपको किस तरह की सावधानियां रखनी हैं

Also Read:  कोरोना में दो साधारण दवायें जान बचाती हैं | Two drugs in corona patient save life | Dr. K.K.Aggarwal

 

 

Source