जब भी कोई परिजन – पितृ सपने में आता है, तो इंसान की ज़िन्दगी में देता है ये सन्देश

 

जीवन और मरण जीवन का सबसे बड़ा सत्य है. जो दुनिया में आता है, उसे एक न एक दिन जाना ही होता है. हम में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने अपनी ज़िन्दगी में अपनों को दुनिया छोड़ कर जाते देखा होगा.

ऐसे में कुछ वाकये इस तरह के भी हो जाते हैं, जब लोगों को उनके मरे हुए नज़दीकी व्यक्ति सपने में नज़र आ जाते हैं.

इस दौरान होने वाला एहसास अपने आप में अनोखा और रहस्यमयी होता है. मनोविज्ञान का मानना है कि इस तरह के सपनों में ख़ास मैसेज छिपे होते हैं.

Also Read:  मेहंदीपुर बालाजी के इस रहस्य को वैज्ञानिक भी नहीं समझ पाए | Mehandipur Balaji Biggest Mystery