आज हम आपके लिए लेकर आए हैं वैज सैंडविच की बेहतरीन रेसिपी जिसको आप बनाकर बड़ों व छोटो दोनों की तारीफ पा सकते हैं।
यह रेसिपी हेल्दी होने के साथ-साथ बहुत ही टेस्टी भी है। बहुत सारे वेजिटेबल और क्रीम से बनी यह रेसिपी बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी मजेदार लगती है, जब भी आपका कुछ हेल्दी बनाने का मन करे तब आप इस रेसिपी को आसानी से ट्राई कर सकते हैं। इसे बनाने में आपको अपना अतिरिक्त समय भी नहीं देना होगा बहुत ही कम समय में यह रेसिपी बनाकर तैयार हो जाती है।
आईए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में –
tags- bread sandwich, club sandwich, tasty sandwich, veg sandwich, recipe